दुर्ग में गड्‌ढे नहीं भरवाने वाले PWD के EE को नोटिस, बच्ची की मौत के बाद दुर्ग शहर की सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए…भिलाई TIMES ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, क्या FIR भी होगी?

  • राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए, निरंतर मॉनिटरिंग कर अपनी नजर के सामने कराएँ गड्ढों की मरम्मत
  • ईईपीडब्ल्यूडी को नोटिस भी जारी किया गया
  • शेष नगरीय निकायों में भी हो रही निरंतर मॉनिटरिंग

भिलाई। सिस्टम की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई। पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों ने रोड का मेंटेनेंस नहीं कराया था। कल गड्‌ढे में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। भिलाई TIMES ने प्रमुखता से स्टोरी दिखाई। ग्राउंड रिपोर्ट कर थूक पॉलिश को दिखाया। तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और मामले में कार्रवाई शुरू की।

प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर क्या-कुछ कहा है, यह भी देखिए

  • भारी वर्षा के चलते जिले के नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के चलते सड़कों की स्थिति खराब हुई है और इनमें गड्ढे बन गए हैं।
  • इसके लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी सड़कों की मॉनिटरिंग करें।
  • शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों और अंदरूनी सड़कों की मॉनिटरिंग करें तथा अपनी नजर के सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई कराएं।
  • इस संबंध में ईई पीडब्ल्यूडी अशोक श्रीवास को नोटिस भी जारी किया गया है।
  • आज पीडब्ल्यूडी की टीम ने पोटिया, नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक तथा जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक सभी गड्ढों को भरने की कार्रवाई की।
  • इसके साथ ही पटेल चौक से लेकर स्टेशन रोड तक भी गड्ढों को भरने की कार्रवाई भी की गई।
  • दुर्ग निगम की टीम ने भी निगम क्षेत्र की सड़कों में गड्ढों को भरने की कार्रवाई की।
  • कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क सुरक्षा सबसे अहम कार्य है।
  • इस संबंध में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • अपने सामने सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई करें।
  • इसके साथ ही उन्होंने सड़कों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर निरंतर अद्यतन रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर में होने जा रहा नेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA)...

भिलाई। छत्तीसगढ़ एमएमए द्वारा आयोजित और वॉरियर्स फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत यह चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पहली...

लोकसभा चुनाव 2024: दुर्ग में चुनावी शोरगुल पर लगा...

दुर्ग। दुर्ग में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में लोकसभा चुनाव निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य...

रायपुर कांग्रेस भवन में हुआ था बखेड़ा, अब राष्ट्रिय...

नई दिल्ली, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन (कांग्रेस पार्टी कार्यालय) में कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का एक रोते हुए...

आज शाम से थम जाएगा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए केवल कुछ ही घंटे बचे है। 7 मई को छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा...

ट्रेंडिंग