विधायक देवेंद्र और चेयरमैन लक्ष्मीपति को स्वच्छता दीदियों ने बांधी राखी, दिया उपहार…मदर्स मार्केट में बन रहे C-मार्ट का विजिट भी किया

भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने स्वच्छता दीदियों संग राखी सेलिब्रेट किया। खुर्सीपार जोन में स्वच्छता दीदियों ने देवेंद्र और राजू की कलाइयों में राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प मांगा। विधायक देवेंद्र और राजू ने कहा कि, वे हमेशा उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहेंगे। बेहतर से बेहतर सुविधा देने का वादा विधायक देवेंद्र व राजू ने किया है।

  • सभी स्वच्छता दीदियों को उपहार भी भेंट किया।
  • जिसे पाकर दीदियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
  • राखी बंधवाने के बाद विधायक देवेंद्र मदर्स मार्केट में बन रहे सी-मार्ट का विजिट किया।
  • जहां उन्होंने देखा कि, सी-मार्ट में कौन-कौन से सामान आ गए हैं।
  • किस सामान की कितनी जरूरत है। दुकानों के आवंटन संबंधी जरूरी कार्य कल ही निगम में किया गया है।
  • बहुत जल्द लोकार्पण हो जाएगा।
  • विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल की पहल से महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
  • नगर पालिक निगम भिलाई की 35000 महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं
  • अब इन महिलाओं को विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्णय से स्वरोजगार की दिशा में जुड़ने का मौका मिल रहा है
  • विधायक एवं महापौर तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिला सीओ के साथ निगम में महत्वपूर्ण बैठक हुई
  • बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रीति सिंह, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही
  • बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पावर हाउस के समीप महिला मदर्स मार्केट में निर्मित 21 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से महिला सीओ को आबंटित किया जाएगा
  • सीओ के अधीन में स्व सहायता समूह की महिलाएं कार्य करती है और सीओ इसकी मॉनिटरिंग करती है
  • आबंटित दुकानों का संचालन सीओ के माध्यम से होगा। भिलाई के सीओ के अधीन 3500 स्व सहायता समूह की महिलाएं कार्य कर रही है
  • वहीं एक समूह में 10 से 20 महिलाएं शामिल होती है
  • इस प्रकार से 21 सीओ के अधीन 35000 महिलाएं कार्य कर रही है। इन महिलाओं के बनाए हुए उत्पादों को अब एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा
  • स्वरोजगार की दिशा में महिलाएं आगे बढ़ेगी। प्रत्येक दुकानों को लॉटरी सिस्टम से आबंटित करने की कार्य योजना तैयार हो चुकी है।

  • कौन से नंबर की दुकान किनको मिलनी है यह लॉटरी होने की दिन लॉटरी से तय हो जाएगा। लेकिन 21 सीओ को 21 दुकाने मिलना तय है और इन 21 महिलाओं के अधीन 35000 महिलाओं को उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय करने का मौका मिलेगा।
  • इनके संचालन के लिए एक कमेटी भी तैयार की जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाले संगठनों को भी शामिल किया जाएगा
  • महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को अब विक्रय के लिए एक स्थान मिलेगा और रोजगार प्राप्त होगा
  • उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर भी लगातार स्व सहायता समूह की महिलाओं को कार्य दिलाने बैठक लेते रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया हुआ है।
  • देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से शहर की स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
  • हर प्रकार के सामग्रियों की विक्रय होगी महिला मदर्स मार्केट में महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, चुंकि अलग-अलग महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जाते हैं इसलिए हर प्रकार की वैरायटी एवं जरूरत की चीजें इस मार्केट में उपलब्ध रहेंगी। पावर हाउस के महिला मदर्स मार्केट के समीप ही शीघ्र सी मार्ट भी प्रारंभ होने वाला है। अब यह पूरा मार्केट भव्य रुप लेगा और एक बड़े मेगा मॉल के रूप में संचालित होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग