16 साल की लड़की की गुपचुप करा दी गई शादी, 17 साल में बन गई मां… फिर कुछ दिन बाद मिली लाश तो हुआ बड़ा खुलासा… पढ़िए ये देने वाली वारदात

16 साल की लड़की ने गुपचुप करा दी गई शादी

क्राइम डेस्क। मध्यप्रदेश में 16 साल की एक लड़की ने गुपचुप शादी कर ली। महज 17 साल की उम्र में वह मां भी बन गई। कुछ ही दिनों बाद उसकी लाश मिली। मामले की पुलिस ने जांच की तो गहरा राज सामने आया। पता लगा कि जन्म देने वाले मां—पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के मुंह धकेल दिया था। नाबालिग की मौत पर बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने अब मां-पिता पर एफआइआर FIR दर्ज कर ली है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक किशोरी से हर किसी ने विश्वासघात किया। प्यार की कसमें खाते हुए एक युवक ने उससे शादी की लेकिन अपनी बात निभाई नहीं। सास-ससुर भी प्रता​ड़ना देते रहे। और तो और, मां-पिता तक ने अपनी सगी बेटी का साथ नहीं दिया। आखिरकार किशोरी ने मौत का रास्ता चुन लिया।

कटंगी थाना क्षेत्र में रहने वाली इस नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि मां-पिता ने कम उम्र में ही बेटी की शादी कर दी। वह ससुराल गई तो वहां उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आखिरकार तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

पाटन एसडीओपी लोकेश डावर बताते हैं कि 23 जुलाई 2024 को एक युवती ने फांसी लगा ली थी। युवती के ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई। युवती की आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि वह नाबालिग थी। इसके बाद मां-पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 19,21 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार मृतका के मायके वालों ने अपने बयान में बेटी के कथित शौहर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि दामाद हमारी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और शादी कर ली। मां बनने के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा थी। पुलिस की जांच में पता चला कि मां-पिता ने पूरी घटना को छिपाए रखा।

Exit mobile version