घर का लाइट और पंखा ठीक करने आया था 50 साल का मिस्त्री, 22 साल की लड़की को कह दिया I Love U, फिर…

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इस शादी के केंद्र में 22 साल की जन्नत की हूर सी दिखने वाली साइमा और 50 साल के दिलदार इलेक्ट्रिशियन मंसूर हैं। इन दोनों के बीच प्यार का परवान तब शुरू हुआ जब मंसूर बिजली से जुड़ी मरम्मत करने को साइमा के घर पहुंचे। पहली बार दोनों की नजरें मिलीं और फिर पहली नजर का प्यार शुरू हो गया। कुछ समय बाद मंसूर ने साइमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया जिसपर उसने हामी भी भर दी। जिसके बाद आगे चलकर दोनों ने शादी भी की।

हालांकि, इनकी प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं है। परिवार से लेकर समाज तक इन दोनों की प्रेम कहानी में कई लोग दुश्मन बन कर खड़े थे। बकौल साइमा जब उन्होंने मंसूर से शादी की बात अपनी मां से कही तो उन्हें खूब डांट पड़ी।साइमा कहती हैं कि घर की लाइट्स और पंखे खराब थे। उन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिशियन मंसूर को बुलाया गया। जब घर में मंसूर ने मुझे देखा तो मुस्कुरा दिए जिसके बाद वह शर्मा कर नजरें नीचें कर लीं। इसके बाद मंसूर कई दफा उनके घर बिजली ठीक करने उनके घर आए। इस दौरान इनके बीच प्यार का परवान चढा।

जब घर में मंसूर ने मुझे देखा तो मुस्कुरा दिए जिसके बाद उसने शर्म से नजरें नीचें कर लीं। इसके बाद मंसूर कई दफा उनके घर बिजली ठीक करने घर आए। इस दौरान इनके बीच प्यार का परवान चढने लगा। मंसूर उनके बहाने बना कर बातें करते जो उन्हें भी अच्छा लगता।

मंसूर कहते हैं कि उन्होंने पहली बार साइमा को आई लव यू कहा। हालांकि शुरुआत में साइमा ने वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वह कोशिश करते रहे जिसके बाद अल्लाहताला की मदद से उनका प्यार सफल हो पाया। साइमा कहती हैं कि उन्हें इस प्यार के लिए बेहद ताने सुनने पड़े। आसपड़ोस की महिलाएं उनपर फब्तियां कसा करती थीं। घर में बहुत झगड़े हुए। पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आखिरकार सब ठीक हो गया। साइमा कहती हैं कि पैसा, उम्र नहीं इंसान की नीयत देखनी चाहिए।

इस पर मंसूर कहते हैं, “मैं क्या करता ये तो दिन-रात मेरे ख्यालों में रहा करती थी। सुबह-शाम मुझे बस इनके बारे में ही सोचना अच्छा लगता था।” मंसूर कहते हैं कि उन्होंने पहली बार साइमा को आई लव यू कहा। हालांकि शुरुआत में साइमा ने वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वह कोशिश करते रहे जिसके बाद ऊपरवाले की मदद से उनका प्यार सफल हो पाया।

साइमा कहती हैं कि उन्हें इस प्यार के लिए बेहद ताने सुनने पड़े। आसपड़ोस की महिलाएं उनपर फब्तियां कसा करती थीं। घर में बहुत झगड़े हुए। पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आखिरकार सब ठीक हो गया। साइमा कहती हैं कि पैसा, उम्र नहीं इंसान की नीयत देखनी चाहिए। साइमा ने कहा हमने एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया था। वो हर हाल में शादी करना चाहते थे और आगे चलकर उन्होंने ऐसा किया भी। साइमा कहती हैं कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद अच्छी चल रही है।

मंसूर कहते हैं कि साइमा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बेहद बरकत देखने को मिली है। अब वे कंपनी में ऊंचे ओहदे पर पहुंच गए हैं। साइमा कहती हैं कि मोहब्बत में धोखा नहीं देना चाहिए। अगर प्यार हुआ है तो उसे निकाह तक पहुंचाना चाहिए। मंसूर कहते हैं कि साइमा ने मेरी गरीबी में मेरा साथ दिया है, इसलिए मुझे लगता है कि मेरी पसंद सबसे अच्छी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

दुर्ग में दो एडिशनल SP के कार्य क्षेत्रों में...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस कप्तान IPS जीतेन्द्र शुक्ल ने जिले में ASP के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार, भिलाई नगर...

ट्रेंडिंग