खुर्सीपार के बापू नगर में बन रहा सर्व सुविधा युक्त सामूदायिक भवन; जनता ने की थी मांग… MLA देवेंद्र यादव ने पूरी की डिमांड; निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के बापूनगर में दो सर्व सुविधा युक्त सामूदायिक भवन की सौगात क्षेत्रवासियों को जल्द मिलने वाली है। क्षेत्र में दो भवनों का निर्माण किया जा रहा है। भिलाई नगर विधायक की पहल से बन रहे इन दोनों सामूदायिक भवन में सभी जरुरत की सुविधाएं होगी। जहां लोग अपने पारिवारिक आयोजन कर सकेंगे। गौरतलब है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र में भेंटमुलाकात करते है। भेंट मुलाकात के दौरान वार्डों में जाकर लोगों से मिलते है। उनका हालचाल पूछते है और लोगों की समस्याओं का समाधान करते है।

इसी दौरान कुछ दिनों पहले भी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लोगों से भेंट मुलाकात करने के लिए खुर्सीपार गए थे। जहां वे बापू नगर के वार्ड वासियों से मिले। उनका हालचाल जाना और लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान वार्डवासियों ने विधायक से मांग की थी कि क्षेत्र में एक भी सामूदायिक भवन नहीं है। इस वजह से लोगों को अपने पारिवारिक व धार्मिक आयोजन करने में बड़ी समस्या होती है। लोगों की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर के एस्टीमेट तैयार कराया और शासन से बजट स्वीकृति कराकर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है।

इससे क्षेत्र के नागरिकों में बड़ी उत्साह और हर्ष का माहौल है। इस निर्माण कार्य को लेकर वार्डवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया और कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पहले के खुर्सीपार और अब के खुर्सीपार में काफी अंतर है। लगातार पूरे क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। सड़क नाली बिजली पानी से लेकर हर जरूरी सुविधाएं बनाई जा रही है।

दो कमरे का भी होगा निर्माण
सामूदायिक भवन सर्व सुविधा होगी । यह बन कर जब तैयार होगा तब यहां लोग अपने पारिवारिक कार्यक्रम जैसे सगाई, पूजा पाठ, सामाजिक आयोजन कर सकेंगे। सामूदायिक भवन में दो अतिरिक्त कमरे भी बनाएं जाएंगे। यह कमरे अतिथियों को रूकने सामान रखने आदि में भी काम आएगा। करीब 46 लाख की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आने कहा कि, हम लगातार विकास कार्य करा रहे हैं। जनता की मांग पर काम कर रहे हैं। इस सामूदायिक भवन के निर्माण से लोगों को बड़ा लाभ होगा। लोगों को बाहर होटल आदि में खर्च करना नहीं पड़ेगा। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है और क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग