रिसाली, भिलाई। रिसाली में कल अंतर्राष्ट्रीय साईकल दिवस के अवसर साईकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 3 जून सुबह 6.30 बजे से होगा।आयोजन दश्हरा मैदान रिसाली से शुरू होगा। नगर पालिका रिसाली के लोक निर्माण विभाग, आवास व पर्यावरण प्रभारी और पार्षद अनूप डे आयोजनकर्ता है।


