संडे मार्केट के एक दिन पहले निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू: चूना लाइन के बाहर दुकान लगाया तो लगेगा जुर्माना

भिलाई नगर। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने एक बार फिर नगर पालिक निगम भिलाई एक्शन में आ गयी है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सुपेला चौक से लेकर गदा चौक तक ट्रैफिक क्लियर करने निगम ने अभियान चलाया है। संडे मार्केट लगने के ठीक पूर्व शनिवार को यह कार्रवाई की गई है। रविवार को भी दुकानों को व्यवस्थित कराने के लिए निगम की टीम मौजूद रहेगी।

सुपेला चौक में आज निगम की जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर की टीम तथा जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक क्लियर कराने के लिए रोड किनारे चुना मार्किंग करते हुए सभी ठेले एवं दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए चुना मार्किंग के भीतर दुकान लगाने की समझाइश देते हुए दुकानों एवं ठेलो को निर्धारित दायरे के भीतर करवाया। इससे पूर्व सुपेला से लेकर गदा चौक में व्यापारियों को पहले ही चुना लाइन के भीतर दुकान लगाने की समझाइश दी जा चुकी थी।

आज संयुक्त रूप से दोपहर 3 बजे लोक निर्माण विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं राजस्व विभाग की टीम ने दुकानों को चुना लाइन के भीतर करवाया। इधर व्यापारियों ने भी दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए चुना लाइन के भीतर दुकान लगाने निगम का सहयोग किया। परंतु फिर भी सहयोग नहीं करने वाले और नहीं मानने वालों पर जुर्माना की भी कार्यवाही की गई। 5 व्यापारियों से लगभग 11000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया तथा उन्हें भी निर्धारित दायरे के भीतर दुकान लगाने की समझाइश देते हुए दुकानों को चुना लाइन के भीतर करवाया गया।

गौरतलब है कि सुपेला में रविवार को बड़ा मार्केट लगता है और इस मार्केट में काफी भीड़ होती है। परंतु अव्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने तथा सड़कों पर दुकान लगाने के कारण ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है और वाहनों को भी यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों को भी जाने में अत्यधिक समय लगता है और एंबुलेंस आदि वाहन को निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भीड़ होने के कारण दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आज जोन आयुक्त राजेंद्र नायक के साथ कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता आर एस राजपूत, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू व जे पी तिवारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना के द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ सुपेला से लेकर गदा चौक का निरीक्षण करते हुए दुकानों को व्यवस्थित कराने का काम किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

CG – शिक्षिका ने समझौते के लिए रखी धर्म...

Teacher kept the condition of changing religion for settlement बिलासपुर। बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में...

ट्रेंडिंग