रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में एक नए विभाग का गठन किया है। इस विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण रखा गया है। यह राज्य सरकार का 58वां विभाग है। नए विभाग को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक में इस नए विभाग के गठन का फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री के सचिव IPS राहुल भगत को इस विभाग के पहले सचिव का जिम्मा दिया गया है।




