एक युद्ध नशे के विरुद्ध : ट्रांसपोर्टरों ने दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने की ली शपथ

भिलाई। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग की ओर से “संकल्प” एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने शामिल होकर दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में एसपी जितेन्द्र शुक्ला, अरविंद एक्का अतिरिक्त दण्डाधिकारी दुर्ग, लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर पालिका दुर्ग, अरविंद मिरी एसडीएम, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई, अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक, पद्मश्री तवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, अमित सिंह समाज कल्याण विभाग, अजय शर्मा, अजय देशमुख, कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र, सुपेला एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य, चालक परिचालक एवं समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version