भिलाई। भिलाई में पुलिस ने चोरी के मामले में सफलता हासिल की है, जहां मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने नेहरू नगर के पास एक होण्डा एक्टिवा चुराई थी, जिसे सुपेला और नेवई पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन प्रयासों के बाद बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुरेन्द्र कुमार ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 09 नवंबर 2024 को वह अपनी होण्डा एक्टिवा (क्रं. सीजी 07 सीएच 0752) से सूर्या मॉल से अपने घर जा रहे थे। सूर्या मॉल के पास एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी, जिसे सुरेन्द्र ने लिफ्ट दे दी। इसके बाद जब सुरेन्द्र फोन पर बात करने के लिए गाड़ी रोकते हैं, तो उसी दौरान आरोपी युवक ने गाड़ी की चाबी लगा कर स्कूटी चुरा ली और फरार हो गया।

इस घटना के बाद सुपेला और नेवई पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए सक्रियता दिखाई। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी की एक्टिवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेर लिया और उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने सुरेन्द्र की होण्डा एक्टिवा को लिफ्ट मांगने के बहाने नेहरू नगर गार्डन के पास से चोरी किया था। आरोपी के पास से चोरी की गई एक्टिवा को बरामद किया गया, जिसकी कीमत 10,000 रुपये बताई जा रही है।आरोपी आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ पहले भी अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज 23 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई राहुल बंसल (प्रशिक्षु भा.पु.से.), थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र. आर. प्रकाश चंद तिवारी, आर. योगेन्द्र बिलौने, संतोष राय, और सुर्या राजपूत का विशेष योगदान रहा।

