- बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र था मोहित
- जुटे की दुकान में करता तझा पार्ट टाइम जॉब
- कुछ महीने पहले भी कर चूका है सुसाइड एटेम्पट

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक की पहचान हरियाणा निवासी 19 वर्षीय मोहित मेहता के रूप में हुई है। मोहित भिलाई के एक निजी कॉलेज में बीकॉम की पढाई कर रहा था। वो फर्स्ट ईयर का छात्र था। इसके साथ वो जुटे की दुकान में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। तालपुरी के एक फ्लैट में रविवार को मोहित ने पंखे में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है की मोहित इससे पहले भी सुसाइड एटेम्पट कर चूका है। ये मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहित 6-7 महीने पहले से तालपुरी के पारिजात कॉलोनी के मकान नंबर 29C में रह रहा था। कुछ दिन पहले मोहित राजस्थान गया हुआ था और परसो ही वहां से लौटकर घर आया था और कल शाम फंदे में झूल गया। शाम 5:00 बजे के आसपास जब मोहित के दोस्तों ने उसे फोन किया और किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला तो आज सुबह वे सब तालपुरी पहुंचे और पहुंच कर देखा तो मोहित की लाश फंदे पर लटकी हुई थी तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस शव को उतारा और पोस्ट मोर्टेम के लिए अस्पताल भेजवाया।


