- दुर्ग पुलिस ने बलात्कार का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
- 2021 में भी आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला हुआ था दर्ज
- बंधक बनाकर किया बलात्कार
- पीड़िता ने डर कर नहीं किया था शिकायत
दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में रेप की बड़ी वारदात सामने आई है। आरोपी पर आरोप है की पीड़िता को आरोपी ने उसके घर से तेजाब के दम पर अगवाह किया। उसने पीड़ित महिला और उसके दो बच्चों के ऊपर तेजाब डालने का धमकी देते हुए उसे भिलाई पावर हाउस के एक निजी लॉज ले गया। आरोपी ने लॉज में पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जबरदस्ती अप्राकृतिक सेक्स भी किया। ये पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, आरोपी सुनील मोहबे सरकारी स्कूल में बाबू का कार्य करता है। आरोप है की, उसने नवंबर 2022 में पीड़िता को धमका कर उसको अपने हवस का शिकार बनाया था।
बंधक बनाकर किया बलात्कार
पुलिस ने बताया कि, पीड़िता ने 12 मार्च 2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08 नवंबर 2022 को आरोपी सुनील महोबे, पिता स्व. लक्ष्मी नारायण महोबे, उम्र 48 साल, निवासी मीनाक्षी नगर दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग, हाल पता शंकर नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. द्वारा पीड़िता के घर आकर पीड़िता के चेहरे पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी देकर जबरदस्ती अपनी बाइक में बैठाकर अपहरण कर ले गया। पावर हाउस भिलाई के साई लॉज के एक कमरे में ले जाकर पीड़िता को बंधक बनाकर जबरदस्ती बलात्कार एवं अप्राकृतिक कृत्य किया है।
पीड़िता ने डर कर नहीं किया था शिकायत
पुलिस ने बताया कि, प्रार्थिया द्वारा डर भय के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गई थी। आरोपी द्वारा बार-बार धमकी देने से परेशान होकर प्रार्थिया द्वारा रविवार को थाना मोहन नगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 366,376,377, 506बी, 342 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी हेतु तत्काल थाने से टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर रविवार को हिरासत में लिया गया। जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।