भिलाई। जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। क्षेत्रीय दाल व अन्य निर्दलीय राजनितिक पार्टियों की गतिवधियां बढ़ती नज़र आ रही है। इसी कड़ी में दुर्ग में आम आदमी पार्टी की दुर्ग इकाई, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के निवास का घेराव करने पहुंची थी जिन्हें पुलिस बेरिकेटिंग से रोक लिया गया। किन्तु विधायक वोरा ने खुद ही बेरिकेटिंग हटवाकर उनका स्वागत किया और काफी देर तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं दुर्ग शहरी क्षेत्र में हो रहे सर्वांगीण विकास की फेहरिस्त बताई। वोरा ने निवास स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के बाद आप नेताओं से बात की उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान भोले शंकर सभी प्रकार के वरदान देने के लिए जाने जाते हैं उसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश ने भी सर्वहारा वर्ग की सभी आवश्यकताओं के लिए अभूतपूर्व योजनाएं प्रारम्भ की हैं जो प्रदेश के जनमानस के लिए वरदान साबित हो रही हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की बात हो या शहर के विकास कार्यों की हर जगह भूपेश सरकार अव्वल है इसी कारण ही वे 2 बार सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जा चुके हैं। विकास का छत्तीगढ़ मॉडल पूरे देश मे चर्चित है।
पिछले साढ़े 4 वर्षों में सरकार ने एक एक पाई जनकल्याण के लिए सदुपयोग में लाया है।किसानों की कर्ज माफी-राजीव गांधी किसान न्याय योजना,पशु पालकों के लिए गोधन न्याय एवं गोठान योजना। श्री धन्वंतरि सस्ती दवा दुकान। सी-मार्ट से छत्तीसगढ़ को अपनी सांस्कृतिक विरासत अनुरूप सुपर बाजार देना।महतारी दुलार योजना। युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया,शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई दीदी क्लिनिक, हर वार्ड में हमर क्लिनिक, कई तरह की बीमारियों की मुफ्त जांच हेतु हमर लैब, हाट बाजार से पुरातन व्यापार को संवर्धित करना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक सशक्तिकरण, आदिवासियों को उनका अधिकार, ऐसी अनेकों योजनाएं जनता को सीधे लाभान्वित कर रही हैं। दुर्ग शहरी क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की राशि के कार्य हुए हैं कुछ प्रगतिरत हैं सड़को का डामरीकरण, चौड़ीकरण, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं महाविद्यालय स्वास्थ्य को नया सोपान देने जिला अस्पताल का मेट्रो सिटी की तर्ज पर उन्नयन। विकास की सतत प्रक्रिया जनता के आशीर्वाद से लगातार जारी है।
वोरा ने लगभग 2 घंटों तक आप नेताओं को शासन की योजनाएं गिना कर विदा किया।