Bhilai Times

ABVP की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक संपन्न: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, फीस बढ़ोतरी पे नियंत्रण जैसे कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ABVP की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक संपन्न: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, फीस बढ़ोतरी पे नियंत्रण जैसे कई मुद्दों पर हुई चर्चा

दुर्ग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो-दिवसीय केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक आज दुर्ग में सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के पिछले कार्यों की समीक्षा होने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, शुल्क वृद्धि पर नियंत्रण, युवाओं की पर्यावरण से जुड़े विषयों में सम्बद्धता बढ़ाने के लिए अभाविप के प्रयास, युवा उद्यमिता इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए संगठन की आगे की योजना बनी।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,” दुर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अति महत्वपूर्ण बैठक अच्छे से सम्पन्न हुई। आज देश में युवा शक्ति नई ऊर्जा से संभावनाओं की राहें तलाश रही है। यह बहुत आवश्यक है कि युवाओं के सपनों को वास्तविकता का पंख मिले। शिक्षा क्षेत्र में सरकारों को अधिक निवेश करने की आवश्यकता है जिससे जनसांख्यिकी लाभांश देश की तरक्की की राहें आसान कर सके। देश के विकास के लिए सभी नागरिकों को सकारात्मक दिशा में शीघ्रता से कार्य करने की आवश्यकता है।”


Related Articles