Durg के सरकारी दफ्तर में ACB की Raid: घूस लेते दो बाबू गिरफ्तार… जानिए कैसे एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप बिछा कर कसा शिकंजा

दुर्ग। दुर्ग में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरकारी दफ्तर में रेड मारी है। ACB की टीम ने 6 हजार रूपए का रिश्वत लेते राज्य संपरीक्ष कार्यालय के उपसंचालक दिनेश कुमार और सहायक संपरीक्षक होमन कुमार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकरी के अनुसार, पीड़ित रिसाली निगम से रिटायर्ड होने के बाद अपने ही पेंशन के लिए भटकता रहा। पीड़ित से पेंशन पास करने के एवज में बाबू ने 10 हजार रूपए रिश्वत मांगे थे। शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने ट्रैप लगा कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

Exit mobile version