भिलाई में फिर से हादसा: सेक्टर 1 मोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार… बाल-बाल बची महिला, रूफटॉप विंडो से सुरक्षित निकली बाहर… कल भी दो कारों के बीच हुई थी जबरदस्त भिड़त

भिलाई। कल भिलाई के सेक्टर 5 बीएसएनल ऑफिस के पास दो कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए है। इतना ही नहीं कार के एयरबैग भी खुल गए है।

वहीं आज फिर टाउनशिप क्षेत्र में सेक्टर 1 के मोड़ पर क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है की कार को महिला चला रही थी। इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।

भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 12:00 बजे की है। क्रेटा कार क्रमांक सीजी 07 सी डी 30 26 सेक्टर 9 से मुर्गा चौक की तरफ जा रही थी। बीएसएनएल चौक सेक्टर 1 से मुड़ते हुए कार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार को महिला चला रही थी जो कार के रूफटॉप विंडो को खोलकर बाहर निकल कर चली गई। जिससे की उन्हें कोई चोट नहीं आई है। भट्टी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर भीड़ को हटाया और स्थिति को सामान्य किया।

Exit mobile version