Bhilai Times

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा: सयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर झुलसा… हॉस्पिटल में इलाज जारी; जानिए कहां हुआ आगजनी की घटना?

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा: सयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर झुलसा… हॉस्पिटल में इलाज जारी; जानिए कहां हुआ आगजनी की घटना?

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के SMS-3 में आगजनी की घटना हुई है। इस घटना में एक कर्मी के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि, शाम 5:15 बजे के करीब आगजनी की एक घटना में फेरो स्केप निगम का ऑपरेटर विनोद कुमार झुलस गया है। जिसका उपचार सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जारी है। कहा जा रहा है कि FSNL प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा होना बताया जा रहा है।

आपको बता दें, बताया जाता है कि यहां सेफ्टी नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। रहत की बात ये है कि इस आगजनी की घटना में ज्यादा जान माल की हानि नहीं हुई है। परन्तु इस घटना के बाद आसपास की यूनिट में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS 03 में FSNL का काम चलता है संध्या 5:15 बजे के करीब पोकलैंड नंबर 5159 मैं कार्य के दौरान आग लग जाती है। जिससे पोकलैंड का ऑपरेटर विनोद कुमार झुलस जाता है तत्काल उसे उपचार के लिए मेंन मेडिकल पोस्ट लाया जाता है। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत सेक्टर-9 अस्पताल भेज दिया जाता है। जहां उसका उपचार जारी है।

इधर आगजनी की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र की फायर ब्रिगेड की यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाती है। इस आगजनी की घटना में FSNL को लाखों रुपए का नुकसान है। बताया जाता है कि कार्य के दौरान FSNL प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है कार्यों में लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप आगजनी घटना हुई है इस दुर्घटना के संबंध में FSNL प्रबंधन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी बात करने से बच रहा है, घटना की जानकारी लगते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जानकारी ली।


Related Articles