Bhilai Times

वैशाली नगर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर काली पूजा करने क्षेत्र के अलग-अलग काली बाड़ी पहुंचे, दीपावली और काली पूजा की दी बधाई

वैशाली नगर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर काली पूजा करने क्षेत्र के अलग-अलग काली बाड़ी पहुंचे, दीपावली और काली पूजा की दी बधाई

भिलाई। दीपावली की रात बंगाली समाज में काली पूजा किया जाता है। वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने क्षेत्र के अलग-अलग काली बाड़ी में पूजा अर्चना करने पहुंचे। उन्होंने स्मृति नगर, नेहरू नगर, राधिका नगर, हाउसिंग बोर्ड और वैशाली नगर काली बाड़ी सहित विभिन्न स्थानों में आयोजित काली पूजा पंडालों में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। वैशाली नगर की जनता को दीपावली तथा काली पूजा की बधाई दी। इस दौरान साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, संजीत चक्रवर्ती, शिशिर ठाकुर ,गोरा विमान दास, मानव सेन, विधुत चौधरी, रतन दास गुप्ता, काजल चक्रवर्ती, अमल तालुकदार, सुप्रियो बोस, सरषिष घोष, कमलेश देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे।


Related Articles