Bhilai Times

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना को लेकर डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- महिलाओं को एकमुश्त देंगे 15 हजार रूपए

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना को लेकर डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- महिलाओं को एकमुश्त देंगे 15 हजार रूपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के महतारी वंदन योजना के काउंटर में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लागु किया जिसमें महिलाओं को 15000 प्रति वर्ष दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक टीएस सिंहदेव ने दीपावली के दिन रामानुजगंज एवं सामरी और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाएं ली है। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को साल में एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला काम किसानों की कर्जमाफी का होगा। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर और महराजगंज, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चलगली और सामरी विधानसभा क्षेत्र के चांदो में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पांच साल किसानों, मजदूर, कर्मचारी सभी के हितों में काम किया है।

जनसभाओं में टीएस सिंहदेव ने महिलाओं से पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे। इसमें महिलाओं को 15 हजार रुपये देगी। यह पैसा महिलाओं को मिलना चाहिए या नहीं। महिलाओं ने इस पर जवाब दिया, मिलना चाहिए। कांग्रेस सरकार की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा रविवार को ही की गई है। यह पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं था। टीएस सिंहदेव ने घोषणापत्र एवं पांच सालों की उपलब्धियों के अलावे जनसभाओं में इस योजना पर खासा जोर दिया।


Related Articles