CG – दो साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: गाड़ी बुकिंग के बहाने ड्राइवर का अपहरण किया फिर कर दिया मर्डर… तब से चल रहा था फरार… अब पुलिस के गिरफ्त में

CG

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो साल पहले गाड़ी बुकिंग का झांसा देकर ड्राइवर का अपहरण और हत्या कर दी थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, सितंबर 2022 में गौरेला थाने में नंदू नाम के व्यक्ति का अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर सोनी और उसके साथियों ने प्लानिंग कर बोलेरो बुकिंग के नाम से नंदू का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने फर्जी तरीके से बोलेरो को बेच दिया था। 

 मामले में मुख्य आरोपी रमाशंकर सोनी और अन्य को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन एक आरोपी हेमराज सिंह 2022 से अब तक फरार था। जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर पुराने मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ का निर्देश दिया था। इस पर साइबर सेल जीपीएम की टीम ने फरार आरोपी हेमराज सिंह को मध्यप्रदेश के उमरिया से गिरफ्तार कर लिया।