दुर्ग में नशीली दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार: हजारों के टैबलेट बरामद… पुलिस ने ऐसे दबोचा

भिलाई। नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 27 (क) एनडीपीएस, 8, 22 (ग) के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर (IPS) ने बताया कि हनुमान नगर दुर्ग स्थायी पता ग्राम बेला पोस्ट हर्दी एमपी निवासी संतोष कुमार मिश्रा 49 वर्ष को पुलिस ने पकड़ा है।

आरोपी के पास से पुलिस ने 768 नग स्पास्कोर वोन प्लस कैप्सूल 7014 रुपए, 144 नग आडस्पा प्रो कैप्सूल 1359 और नगदी 2 हजार रुपए बरामद किया है। नशीली दवाओं का कुल कीमत 10 हजार 373 रुपए आंकी गई है। आरोपी संतोष कुमार मिश्रा कैलाश नगर सूर्या होटल के पीछे पीपल वृक्ष के पास नशा का दवा बेच रहा था। पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। मोहन नगर पुलिस की टीम ने आरोपी को दबिश देकर पकड़ा है।

Exit mobile version