CG के कांग्रेस नेता के करीबी पर लगा लाखों रुपए ठगी करने का आरोप… सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लिए पैसे… कांग्रेस नेता का बयान भी आया सामने

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन पर लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगा है। कई लोगों द्वारा नेवई थाने साथ ही कोतवाली थाना सेक्टर-6 में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है। अमनदीप सोढ़ी की पत्नी पार्षद चुनाव भी लड़ चुकी है। उन पर PWD मे नौकरी लगाने के नाम से लाखो रूपये की ठगी का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक तालपुरी के जूही बी ब्लॉक में रहने वाले दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र व भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव अमनदीप सोढ़ी जो उनके विधानसभा के बेरोजगार युवाओं, कई महिलाओं को पीडब्ल्यूडी विभाग, मंत्रालय व अन्य सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ले लिये। पीड़ितों ने मीडिया को बताया की कांग्रेस नेता द्वारा 2 सालों तक आश्वाशन देता रहा, साथ पीड़ितों को कांग्रेस नेता के साथ जाने, व उनके कोटे की सीट बताकर नौकरी लगाने की बात की। सत्ता परिवर्तन के बाद पीड़ितों ने रुपये वापसी की मांग की तो एक महीने में वापसी की बात कही। फिर समय पूर्ण होने पर बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होने लगा। यहां तक हॉस्पिटल भी बदलता रहा। पीड़ितों ने घर जाकर बात करने की कोशिश की तो अमनदीप सोढी के भाई द्वारा गाली गलौच की गई। तंग आ चुके पीड़ितों ने अब पुलिस शिकायत की है। उन्होंने आगे बोला की लोगो की गाढ़ी कमाई खाकर यह शान से घूमता रहा, बड़े नेता के नजदीक आकर स्थानीय युवाओं का रुपया गबन करने वाले इस कांग्रेस नेता को तुरंत ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते है।

वहीं इस मामले में अमनदीप सोढ़ी का भी बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता ने बताय की संदीप भारद्वाज नामक जो कि रायपुर में था मेरे द्वारा उसे पैसे दिए है। रही बात जिन लोगों ने मुझे पैसे दिए थे और थाने मे सूचना दी गई है उन्हे मेरे द्वारा समय लेकर उस डेट का चेक दे दिया गया है। और संदीप भारद्वाज फरार है: और जो भी घर आया किसी से भी गलीगलोच नही किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ED की बड़ी कार्रवाई: मंत्री के सचिव के नौकर...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: किसी को...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म क्राइम डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रतननगर थाना...

दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों...

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और...

ट्रेंडिंग