दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा… नाबालिग के साथ मिलकर आरोपी देता था वारदात को अंजाम; पुलिस ने किया मामले का खुलासा

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8 दुपहिया वाहन जब्त की गई है। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा तकरीबन 3 लाख रूपए आंकी जा रही है। ये कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना सुपेला ने सयुंक्त रूप से की है। पुलिस के उच्च अधिकारीयों ने वाहन चोरों को पकड़ने के स्पेशल टीम बनाया।

गठित टीम द्वारा जारी विडियो के आधार पर चोरी कर रहे वाहन चोर की तलाश की जा रही थी। जारी विडियो के हुलिये के आधार पर खुर्सीपार क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक का पता चला जिससे टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि सर्वेन्ट क्वाटर सेक्टर 9 भिलाई का रहने वाले राहूल महानंद (23) ने उसेे गाड़ी चोरी करने भेजा था, जिसके कहने पर आकाश गंगा सुपेला से 1 स्कूटी वाहन को चोरी किया हूॅ और उक्त चोरी किये गये वाहन को राहूल महानंद को दिया हूॅ। जानकारी प्राप्त होने पर थाना सुपेला स्टाफ एवं एसीसीयू स्टाफ के राहूल महानंद के संबंध में पता-तलाश कर पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथ अपचारी बालक के सहयोग से थाना छावनी, थाना मोहन नगर, थाना सुपेला एवं गंज थाना थाना रायपुर क्षेत्र से कुल 8 दुपहिया वाहन चोरी कराना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये वाहनों को विभिन्न मोटर सायकल स्टैण्डों मे रख देना बताया।

आरोपी राहूल महानंद के निशानदेही पर 8 वाहनों को अलग-अलग मोटर सायकल स्टैण्डो जिसमें सेक्टर 9 हॉस्पिटल मोटर सायकल स्टैण्ड, सुपेला क्षेत्र अंतर्गत, जिला अस्पताल दुर्ग मोटर सायकल स्टैण्ड एवं रायपुर रेल्वे मोटर सायकल स्टैण्ड एवं रायपुर के अन्य स्थानो से बरामद किया गया। आरोपी राहूल महानंद एवं विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक नशे के आदी है जो शराब एवं सोलेशन जैसे नशे के आदी है और घुम-घुम कर दोनों साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 379 भादवि, थाना छावनी में 204/2024, धारा 379 भादवि, थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 212/2024, धारा 379 भादवि एवं थाना गंज जिला रायपुर में अपराध पंजीबद्ध है । जिसमें थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 379 भादवि. के तहत राहुल महानंद के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त अपराध में राहुल महानंद के सहयोगी अपचारी बालक के विरूद्ध पृथ्क से जे.जे. एस. के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि चंद्रषेखर सोनी, प्र.आर. मुरलीधर कष्यप, विजय शुक्ला, आरक्षक राकेष अन्ना, भावेष पटेल, अजय गहलोत, राकेष चैधरी, नरेन्द्र सहारे, मोहम्द फारूक, धीरेन्द्र यादव एवं थाना सुपेला से प्र.आर. अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग