Rupal Ogrey Murder Case: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे के कातिल ने की खुदखुशी! मुंबई पुलिस की कस्टडी में फंदे में झूलती मिली आरोपी की लाश…

  • मुंबई के पवई क्षेत्र के एन जी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में मिली थी रूपल की लाश
  • मुंबई में रहकर एयर इंडिया में ट्रेनी एयर होस्टेस के रूप में करती थी काम
  • बिल्डिंग के सफाई कर्मी विक्रम अठवाल ने दिया था वारदात को अंजाम

मुंबई, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की लाश 3 सितंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बाथरूम में मिली थी। बिल्डिंग के सफाईकर्मी विक्रम अठवाल (40) ने रायपुर के राजेंद्र नगर निवासी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की गला रेतकर हत्या की थी। ये मामला पवई थाना क्षेत्र का है। मुंबई के पवई में स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में फ्लैट के वाशरूम में रक्तरंजित लाश मिली थी। अब इस मामले के आरोपी की भी मौत हो गई है। एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार विक्रम अठवाल की लाश मुंबई पुलिस के लॉकअप में झूलती हुई मिली है। आरोपी की लाश पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में पैंट से लटकी हुई मिली। कयास ख़ुदकुशी के लगाए जा रहे है। मुंबई पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।

पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने सोसायटी के सफाई कर्मी विक्रम अठवाल को अरेस्ट किया था। उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया था। उससे आगे की पूछताछ की जा रही थी। लेकिन इसी दौरान शुक्रवार सुबह उसकी लाश पुलिस कस्टडी में मिली। रूपल ओगरे 6 महीने पहले एक निजी एयरलाइंस के साथ इन फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी। वहां वो मरोल इलाके में एक फ्लैट में किराए पर रहती थी। उसकी साथ उसकी बहन और एक दोस्त भी रहते थे। लेकिन कुछ ही दिनों पहले वो दोनों वहां से होम टाउन चले गए थे। जिसके बाद रूपल वहां अकेले रह रही थी। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था वो सोसाइटी में सफाईकर्मी का काम करता था। अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बच्चे भी हैं। अठवाल और रूपल के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस होती रहती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी रविवार को कचरा बैग लेने और कमोड साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुसा और प्लानिंग से उसकी हत्या की। रूपल से योन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version