दुर्ग में शिवनाथ नदी में मिले दो शव: पिकअप डूबने वाले केस में पांचवीं लापता बच्ची का डेड बॉडी मिला… अगले ही दिन सेम स्पॉट पर सुसाइड करने वाले युवक का भी शव बरामद; पढ़िए

  • मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 5 लोगों के साथ बोलेरो पिकअप नदी में डूबी
  • बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात एक युवक ने बाइक पार्क कर नदी में कर ली खुदकुशी
  • दोनों लापता बॉडी को SDRF, NDRF और लोकल मछुआरों ने नदी से रेस्क्यू किया

दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने 50 साल से ज्यादा पुराने ब्रिज पर पिछले कुछ दिनों में दो बड़े कांड हुए है जिसमें 6 लोगों की जिंदगी का सीधा संबंध है। ताजा अपडेट ये है की दुर्ग के शिवनाथ नदी में शुक्रवार को दो लाश बरामद हुई है। एक लाश लापता बच्ची गरिमा (11) की है। वहीं दूसरों बॉडी उमाकांत साहू (24) की है। आपको बता दें, 3 दिन पहले एक कार 5 लोगों के साथ शिवनाथ नदी में छोटे पुल से पानी में डूब गई थी। जिसमें सभी की मौत हो गई है। चार डेड बॉडी अगले दिन सुबह मिल गई थी। परन्तु एक बच्ची (गरिमा) की डेड बॉडी 3 दिनों से लापता थी। जिसे ढूंढने SDRF और NDRF की टीमें लगी हुई थी। 3 दिनों के बाद रेस्क्यू टीमों को सफलता मिली है और गरिमा (उम्र 11 साल) की लाश नदी में तैरते हुए मिली है। इस सर्च ऑपरेशन में लोकल मछुआरों की टीम का भी अहम योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ कल खबर आई की बुधवार-गुरुवार रात एक युवक जिसका नाम उमाकांत साहू है उसने भी छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी है। उसको भी ढूंढने रेस्क्यू टीम लगी थी आज जाकर उसकी भी डेड बॉडी को रेस्क्यू टीमों ने खोज निकाला है। ये दोनों मामले दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत के हैं।

बच्ची की बॉडी 15 KM दूर मिली
मिली जानकारी के अनुसार, 11 साल की बच्ची गरिमा का शव शहर से लगभग 15 दूर मिला है। पानी के बहाव में शव बहकर आगे चले गया जिसके बाद बिलोंदी के आसपास लोकल मछुआरों ने ऊपर आने के बाद मछुआरे ने देखा और संबंधित लोगों को जानकारी दी। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। बच्ची का शव पिछले तीन दिनों से लापता था जो कि आज बरामद करके पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसमें एक पुरुष ललित साहू, एक महिला तमेश्वरी देशमुख और 3 बच्चों के साथ नदी में डूब गए थे। परन्तु नदी से केवल 4 शव बरामद हुए। इसके बाद में नेशनल हाइवे स्थित एक KGN ढाबे में CCTV फुटेज में एक और बच्ची के होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार कई घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है। ये मामला सामूहिक खुदखुशी का प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

खुदकुशी करने वाले युवक का भी शव मिला
वही इस कांड के बाद अगले ही दिन एक बोरसी निवासी युवक उमाकांत साहू, पिता विश्राम साहू (उम्र 24 साल) जो एक ढाबा से अपने दोस्त का बर्थडे पार्टी मना कर आ रहा था। अपनी बाइक रख कर छोटे पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। एसडीआरएफ की टीम ने आज दोहपर में उसका शव भी बरामद कर लिया है। मृतक के पिता विश्राम साहू एक्स आर्मीमैन हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। उमाकांत उनका इकलौता बेटा था। कम समय में पढ़ाई न करने पर उन्होंने उसे एक स्कार्पियों खरीद दी थी। उसे सरकारी विभाग में अटैच करा दिया था। उसी गाड़ी को उमाकांत चलाता था। पिता ने बताया कि उमाकांत बुधवार रात अपने दोस्त कुणाल की बर्थडे पार्टी में गया था। उसके बाद देर रात कुणाल का फोन आया कि उमाकांत शिवनाथ नदी में कूद गया है। सूचना मिलेत ही पुलगांव पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सुबह एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाया गया। टीम सुबह 7 बजे से सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। उमाकांत ने सुसाइड क्यों किया इसका भी हुलासा पुलिस के जाँच के बाद हो पाएगा।

Exit mobile version