भिलाई में ससुर पर फायरिंग करने वाला आरोपी दामाद चढ़ा पुलिस के हत्थे: विवाद के बाद आरोपी ने किया था जानलेवा हमला… जानिए किस वजह से उपजा था विवाद?, साथी पहले से जेल के अंदर

  • मुरमुंदा के फार्म हाउस में छुपा था आरोपी दामाद
  • पत्नी से हुआ विवाद, ससुर ने रोका तो आरोपी ने कर दिया जख्मी
  • पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर लिया था पीड़ित का बयान
  • शुक्रवार 26 अप्रैल को आरोपी का साथी चढ़ा था पुलिस के हत्थे

भिलाई। भिलाई में पिछले हफ्ते के गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ है। दामाद ने अपने ससुर पर गोली चला दी है। परन्तु थोड़े देर बाद इस खबर की तस्वीर साफ हुई और पता चला कि, दरहसल दामाद ने आपमें एक दोस्त के साथ मिलकर अपने ससुर पर पत्नी को घर ले जाने के बात को लेकर छर्रा से फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे ससुर ओमप्रकाश राय जख्मी हो गया। इस मामले में आरोपी दामाद के साथी को पुलिस ने एक दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार 4 मई को आरोपी दामाद को भी पकड़ लिया है। आरोपी के पास से 1 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस, 1 कारतूस की खाली खोखा बरामद किया गया है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

मुरमुंदा के फार्म हाउस में छुपा था आरोपी दामाद
पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की आरोपी चन्द्रभूषण सिंह ग्राम मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपने ससुर को पिस्टल से गोली मारना स्वीकर किया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल को प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला रेल्वे लाईन के पास छुपाया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को शनिवार 4 मई 2024 को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 307, 34 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पत्नी से हुआ विवाद, ससुर ने रोका तो कर दिया जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी पूजा अपनी बच्ची समेत पति चंद्रभूषण से विवाद के बाद मायके आ गयी थी। बेटी को लेने चंद्रभूषण सिंह आया था। घर में बेटी को लेकर ससुर और दामाद में विवाद हुआ, आरोपी बच्ची को पकड़ नशे में धुत था, चल भी नहीं पा रहा था, तभी ससुर ओमप्रकाश राय ने आपत्ति की और जेब में रखे कट्टे से जिसमें छर्रा था, उससे आरोपी दामाद ने ससुर पर हमला कर दिय। ये घटना 25 अप्रैल 2024 गुरुवार शाम-7 बजे के आसपास की है। सुपेला शंकरपारा भरत फैशन के सामने पांच रास्ता सुपेला में भैंस खटाल के पास आरोपी का ससुराल है, ये इलाका लक्ष्मी मार्केट भी कहलाता है।

पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर लिया था पीड़ित का बयान
ओमप्रकाश को सुपेला के शासकीय अस्पताल लाया गया, थोड़ी देर बाद घायल को स्पर्श हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया और मामले की जानकरी सुपेला पुलिस को दी गई। स्पर्श अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायल ओमप्रकश का बयान लिया। उसने बताया कि, उसकी बड़ी बेटी पूजा का पति चन्द्रभूषण सिंह उसके साथ आये दिन शराब पीकर विवाद करता है। उसकी बेटी 2 दिन से अपने मायके आई हुई है। चन्दूभषण सिंह अपने एक दोस्त के साथ घर आकर अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। जिसे ओमप्रकाश द्वारा समझाने पर रिवाल्वर जैसे वस्तु से चेहरे के पास फायर कर दिया और चन्द्रभूषण सिंह और उसका दोस्त मौके से फरार हो गया है। घायल ओमप्रकश के बयान पर सुपेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

शुक्रवार 26 अप्रैल को आरोपी का साथी चढ़ा था पुलिस के हत्थे
सुपेला पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई। तलाश के दौरान आरोपी चन्द्रभूषण सिंह का दोस्त रोशन निषाद, उम्र 40 साल, निवासी सपुेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा – 307, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़े…

Exit mobile version