भिलाई में लड़की के घर जबरदस्ती घुस, बदमाश ने की मारपीट: धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी, गंदी-गंदी गाली देते हुए लात-घूसा भी मारा… पुलिस ने डाला सलाखों के पीछे; आरोपी पर पहले से हत्या से लेकर अपहरण तक कुल 49 मामले दर्ज

  • मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये घर के अंदर जबरन घुसा आरोपी
  • जेलर के घर में पथराव करने के आरोप में भी जा चूका है जेल
  • अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन के SP ने दिए है निर्देश

भिलाई। भिलाई में एक युवती के घर में जबरदस्ती घुस कर उसको गंदी-गंदी गाली देने के साथ-साथ उससे मारपीट करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसर आरोपी अमित जोश आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लुट, अपहरण, मारपीट जैसे कुल 49 मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि, जेल से छूटते ही आरोपी अमित ने अपने घर के पास रहने वाली एक युवती को घर में घुसकर लात-घूसे से पीटा है। इसके साथ उसने धारदार हथियार से उसे जान से मरने की धमकी भी दी है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अमित जोश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 452, 294, 506, 323 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकु भी पुलिस ने जब्त किया है।

मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये घर के अंदर जबरन घुसा आरोपी
पुलिस ने बताया कि, 3 मई 2024 शुक्रवार को जुनवानी निवासी 27 वर्षीय गरिमा साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि, 30 अप्रैल 2024 गुरुवार को सुबह करीबन 7 बजे आरोपी अमित जोश के द्वारा उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये घर अंदर जबरन घुसकर उसको धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मुक्का और लात से मारपीट किया है। पुलिस ने गरिमा के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 452, 294, 506, 323 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

जेलर के घर में पथराव करने के आरोप में भी जा चूका है जेल
इसी दौरान पुलिस ने आरोपी अमित जोश को पकड़ लिया। पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकु को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीने पहले आरोपी अमित जोश ने केंद्रीय जेल दुर्ग के जेलर के घर पर पथराव किया था। जेल के दरवाजे पर भी लात मारी थी। उस मामले में वो जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा। जेल से छूटते ही उसने फिर से मारपीट की है। आरोपी अमित जोश ने युवती के साथ मारपीट क्यों किया? ये एक सवाल बड़ा है, पुलिस के द्वारा आगे की जांच के बाद इस बात से पर्दा उठ सकता है।

अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन के SP ने दिए है निर्देश
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (IPS) ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर क्षेत्र में शांति कायम रखने एवं क्षेत्र के बदमाशों के अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखकर उसके अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए है। भिलाई शहर ASP सुखनंदन राठौर (SPS), क्राइम ASP ऋचा मिश्रा (SPS) और क्राइम DSP हेम प्रकाश नायक (SPS), भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी (SPS) के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल देव पांडेय, इंस्पेक्टर राजकुमार लहरे के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस और ACCU की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई किया गया है।

Exit mobile version