CG – हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड: घर से कुछ दूरी पर मिला पेड़ पर लटका शव, परिजनों का आरोप – प्रशिक्षु DSP की डांट से थे आहत

हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ न्यायधानी बिलासपुर जिले में एक हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ में फंदे से लटका मिला। वे सरकंडा थाने में पदस्थ थे और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में निवासरत थे। कुछ दिनों पहले ही सरकंडा थाने के मालखाने की जवाबदारी उन्हें मिली थी और डीएसपी ने उन्हें फटकार लगाई थी। लोगों ने बताया कि, थाने के काम के चलते वो काफी परेशान थे।

बताया जा रहा है की शाम में ड्यूटी से लौटने के बाद लखन मेश्राम ने मोबाइल बंद कर लिया। खाना खाकर परिवार के लोगों के सोने के बाद वो बिना किसी को बताये आधी रात घर से निकल गये। सुबह जब घर के लोगों की नींद खुदी तो उन्होंने लखन मेश्राम को घर में नहीं पाया। घरवालों को लगा कि वो थाने गये होंगे। लेकिन वो थाने नहीं गये थे।

जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। सुबह परिजन घर के पीछे की तरफ गए, तब लखन की लाश पेड़ पर लटकती मिली। आरोप है कि प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने उन्हें थाने में जब्त सामान को कोर्ट में जमा करने के लिए बोला था, लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने मालखाने का चार्ज लिया थे, जिसके कारण तत्काल सामान जमा करने में असमर्थता जताई। घटना वाली शाम प्रशिक्षु अफसर ने लखन मेश्राम को डांट भी लगायी थी।

Exit mobile version