ये तो हद हो गई…अवैध प्लॉटिंग करने पाइप लाइन के ऊपर बना दिया बाउंड्रीवाल, मनोज राजपूत के खिलाफ प्रशासन ने दूसरी बार की कार्रवाई

भिलाई। मनोज राजपूत ले-आउट प्राइवेट लिमीटेड के खिलाफ नगर निगम दुर्ग व जिला प्रशासन ने दूसरी बार कार्रवाई की है। इस बार पाइप लाइन के ऊपर बाउंड्रीवाल बनाने से लेकर अवैध प्लॉटिंग करने के आरोप में बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

  • निगम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत बाईपास रोड टोल प्लाजा के समीप स्थित मनोज राजपूत ले आउट प्राइवेट लिमिटेड की बाहरी संरचना को जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के अमले ने शुक्रवार को बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया।
  • अवैध प्लाटिंग के मामले में शहर के भीतर हुई यह फिर एक बड़ी कार्यवाही है।
  • मनोज ले आउट के साइट नाली निर्माण में बायपास के पास पाइप लाइन को अवरुद्ध कर मनोज राजपूत द्वारा नाला मार्ग में कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ी कर रखा था जिसका सीमांकन किया गया उसके बाद कार्रवाही कर अवैध रूप से शासकीय भूमि में निर्मित बाउन्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया है।
  • कार्यवाही के मौके पर जिला प्रशासन से एसडीएम मुकेश रावटे, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,तहसीलदार प्रकाश सोनी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, दुर्ग थाना टीआई ,मोहन नगर थाना टीआई, उड़नदस्ता प्रभारी शिव शर्मा, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, विकास दमाहे सहित राजस्व विभाग व नगर निगम अमला के साथ चार जेसीबी लेकर 12 बजे पहुंचे।
  • इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे। इसके बाद दल ने अवैध भूमि विकास के क्षेत्र को चिन्हित किया।
  • इसके बाद कार्यवाही शुरु की।
  • सबसे पहले मनोज ले आउट के मुख्य द्वार के बाजू में बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।
  • इसके बाद सड़क के किनारे की बाउन्ड्रीवाल तोड़ी गई।
  • प्रशासन व निगम की यह कार्यवाही लगभग दो घंटे तक चली।

पहले हुई थी कार्रवाई, तब-क्या कुछ हुआ था

  • जिले के जानेमाने बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ इससे पहले प्रशासन ने दो महीने पहले कार्रवाई की थी।
  • दुर्ग निगम प्रशासन, राजस्व विभाग और टाउन एंड कंट्री प्लान की संयुक्त टीम ने दो महीने पहले यह कार्रवाई की थी।
  • तब दुर्ग निगम ने बताया था कि, मुताबिक मनोज राजपूत लेआउट एंड डेवलपर्स के खिलाफ अवैध प्लाटिंग को लेकर लम्बे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी।
  • इसे लेकर निगम प्रशासन ने बिल्डर को अवैध प्लाटिंग हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था।
  • इसके बाद भी मनोज राजपूत पैमाने पर यह कार्य कर रहा है।
  • उसने निगम की नोटिस पर ध्यान भी नहीं दिया। इसलिए कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग, राजस्व विभाग दुर्ग और टाउन एवं कंट्री प्लान के अधिकारियों ने मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई।
  • टीम के सभी अधिकारी और कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ मनोज राजपूत द्वारा बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में जा पहुंचे।
  • टीम को आता देख वहां हड़कंप मच गया। इससे पहले की कोई बिल्डर कुछ कर पाता टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।
  • टीम ने एक साथ दो से तीन JCBचलाकर अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।
  • सबसे पहले कई लाख की लागत से बना कॉलोनी का मुख्य गेट तोड़ा गया। इसके बाद बाउंड्रीवाल को भी ढहाया गया।
  • अवैध प्लांटिंग और बनाई गई सड़कों को हटाने का कार्य किया गया।
  • निगम प्रशासन ने राजस्व विभाग दुर्ग और टाउन एवं कंट्री प्लान के अधिकारियों के साथ एक दिन पहले अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्य योजना तैयार की थी।
  • निगम आयुक्त व एसडीएम दुर्ग ने तय योजना को तहत सुबह ही भवन अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी के साथ अपने पूरे अमले के साथ निगम कार्यालय में बुलाया।
  • इसके बाद बिना किसी को कुछ बताए पूरा अमला सुबह 9 बजे अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई करने पहंचे।
  • कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, निगम के भवन, स्वास्थ्य और अतिक्रमण प्रभारी के साथ मोहन नगर थाना प्रभारी, और दुर्ग थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ महिला पुलिस बल भी मौजूद था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग