बेमेतरा के कॉलेजों में उच्च शिक्षा अपर संचालक दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे ने किया औचक निरीक्षण… PG कॉलेज और कन्या महाविद्यालय में देखा कामकाज और दिए ये निर्देश

बेमेतरा। अपर संचालक उच्च शिक्षा, दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे गुरुवार को बेमेतरा के जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों और कर्मचारियों से जरूरी निर्देश दिए। डॉ. पांडे ने जवाहरलाल नेहरू पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी लेखा पंजियों को तीन दिनों के भीतर पूरा कर क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग को इसकी सूचना दी जाए।
साथ ही, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को यह आदेश दिया कि जो प्राध्यापक या कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित हैं, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. पांडे ने दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर चर्चा की और इसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यह निरीक्षण उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत किया गया, जो राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

Exit mobile version