रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पुलिस जवान समेत अन्य लोगों का नाम लिखा हुआ है। मृतक की पहचान मोहम्मद शहजाद शेख के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शव लेकर टिकरापारा थाने पहुंचे हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। भीड़ को नियंत्रित करने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चर्चा है कि, टीकरापारा थाने के पदस्थ एक हवलदार की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि, बीते दिनों मारपीट के मामले में मृतक और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने थाने लाया था।
