नर्सिंग के स्टूडेंट्स ध्यान दें: नर्सिंग में दाखिला लेना चाह रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों के बारे में जान लें…पढ़ाई करते-करते बड़े नामी अस्पतालों में होता है प्लेसमेंट, जानिए इन कॉलेजों की सुविधाएं

फिचर स्पेशल स्टोरी@भिलाई। नर्सिंग में दाखिले का दौर शुरू हो चुका है। नर्सिंग में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम हो चुके हैं। रिजल्ट भी आने वाला है। चूंकि, कोरोनाकाल के बाद से नर्सिंग का क्रेज बढ़ा है। क्योंकि नर्सिंग में जॉब गारंटी की संभावना बढ़ गई है। अगस्त के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको नर्सिंग के लिए कौन से कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए। आज हम आपको तीन बढ़िया कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप दाखिला ले सकते हैं। मैनेजमेंट का दावा है कि पढ़ाई करते-करते बड़े अस्पतालों में बढ़िया प्लेसमेंट होना तय है। वहीं क्वालिटी एजुकेशन में इनका किसी से मुकाबला नहीं है। तो देर नहीं करते, सीधे प्वाइंट पर आते हैं और तीनों कॉलेजों के बारे में जानकारी बताते हैं, जहां से आप नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।

1. अपोलो महाविद्यालय, अंजोरा दुर्ग

– अपोलो महाविद्यालय कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है।
– जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।

– महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।
– छ.ग. शासन द्वारा अनु. जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है।
– इस संस्था के विद्यार्थियों को क्लिनिकल ट्रेनिंग (Clinical Training) के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चिकित्सालय (1000 बिस्तर) सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भेजा जाता है।

– साथ ही Mental Health Training के लिए RIMPAS रांची भेजा जाता है।
– महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से अध्ययन के अलावा उनके व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाता है।
– महाविद्यालय परिसर में ही विभिन्न प्रकार की सुविधाएं, जैसे- छात्रावास, भोजन व्यवस्था Mess, परिसर के अंदर हि बैंक व ATM उपलब्ध है।

– विगत वर्षो में इस संस्था से उत्तीर्ण विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों जैसे- AIIMS, शासकीय मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय व बड़े प्राइवेट हॉस्पीटलों जैसे- वेदांता, गुडगांव, बाम्बे हॉस्पीटल, रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल, MMI नारायणा हॉस्पीटल रायपुर, इत्यादि हॉस्पिटलों में कार्यरत है।
– प्रवेश के लिए संपर्क करे- 8770899604 8770899608

2. के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग चिरिमिरी
– के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुल 2.5 एकड़ के परिसर में स्थित है।
– यहां एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, कैम्पस सलेक्शन, परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं छात्राओं हेतु छात्रावास और मेस सर्वसुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है।
– महाविद्यालय में जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।

– छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है।
– नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवा, एवं एस.ई.सी.एल. रिजनल हॉस्पिटल गोदरीपारा इत्यादि जगह भेजा जाता है।

– इसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा समय/समय पर समस्त गतिविधियां करवाई जाती है।
– नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए उच्च शिक्षित अनुभवी स्टाफ की सुविधा है।
– कैम्पस सलेक्शन से यहां के विद्यार्थी भारत के किर्तीमान चिकित्सालय, कलकत्ता, पंजाब, दिल्ली, रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी व अन्य स्थलों पर कार्यरत है।

– बी एस सी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा पी एन टी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
– हायर सेकेण्डरी बायोलॉजी संकाय से पास विद्यार्थी ही चार वर्षीय नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं एवम जी एन एम पाठ्यक्रम मे डायरेक्ट काउंसलिंग द्वारा प्रवेश होता है।
– इसके लिए हायर सेकेण्डरी कोई भी संकाय के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकता है।
– संस्था मे प्रवेश हेतु सम्पर्क सूत्र:- 9754000666, 9301248625

3. कॉन्फ़्लुएन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजनांदगांव

– कॉन्फ़्लुएन्स नर्सिंग महाविद्यालय कुल -२- एकड़ के परिसर में स्थित है
– इस महाविद्यालय में चार वर्षीय बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं।
– जिसमे एनाटामी फिजियोलॉजी लैब चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग लैब, ओ.बी.जी. लैब, नुट्रिशन लैब, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग लैब, नर्सिंग फॉउन्डेक्शन लैब एवं इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्ररी, क्लासेस, सेमिनार हॉल की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

– छ.ग. शासन द्वारा अनु जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवत्ति दी जाती हैं।
– यहां नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय कुल 500 बिस्तरयुक्त चिकित्सालय भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध हॉस्पिटल पेण्ड्री राजनांदगाव, सामुदायिक प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूमका, उपस्वास्थ्य केंद्र डुमरडीहखुर्द एवं मेंटल प्रशिक्षण हेतु सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज देवादा राजनांदगाव में दिया जाता हैं।

– नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों को बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उपरांत निजी एवं शासकीय (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर ) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
– यहाँ अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा हैं एवं परिवहन हेतु स्वयं की बस उपलब्ध हैं ।
– प्रवेश हेतु संपर्क करे :- 8818900072,8818900073

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की छात्रा ने साहित्य की...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा, निर्वाणा अग्रवाल, जो कैम्ब्रिज के स्टेज VIII...

भिलाई में टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप: CA...

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच अंतर्गत सिकासा द्वारा टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया।...

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 24 हजार शिक्षकों की नौकरी...

24 हजार शिक्षकों की नौकरी गई डेस्क। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सोमवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने बंगाल सरकार...

CG स्कूल छुट्टी बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कल से...

रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। 22 अप्रैल से 15 जून तक...

ट्रेंडिंग