एडमिट कार्ड जारी: CGBSE ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड… इस लिंक में एक क्लिक कर छात्र कर सकते है डाऊनलोड

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड https://vidia.cgbse.nic.in/AdmitCard/AdmitCard12th21.aspx से डाऊनलोड कर सकते हैं।

बता दें, 2 मार्च से 30 मार्च तक 12वी तो वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वी की परीक्षाए होने वाली है। 10वी व 12वी को मिला कर कुल 6 लाख 83 हजार छात्रो ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये पंजीयन करवाया है। इस बार ऑफलाइन मोड में ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पॉजिटिव आने वाले छात्रों के लिए भी अलग से बैठक व्यव्यस्था रखी गयी है।