दुर्ग। शाम को तेज बारिश के दौरान वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा शहर की व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। वोरा ने मालवीय चौक पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण आम जनता को हो रही दिक्कतों का जायजा लिया।
पटरीपार में राइस ब्रान मिल के बगल में सड़क पर पानी भरने की स्थिति देखकर वोरा ने तत्काल निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे को निगम की टीम भेजने कहा। वोरा ने कहा कि जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वोरा ने नगर निगम, विद्युत कंपनी सहित संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि तेज बारिश के कारण कहीं भी जल भराव या बारिश के कारण होने वाली परेशानियों को तत्काल दूर करने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान वोरा के साथ युवा कांग्रेस नेता रमीज रजा, कनक अग्रवाल मौजूद थे।
अफसरों को नदी.नाले उफनने पर आपदा प्रबंधन की टीम के साथ नगर निगम की टीम तैनात रखने और सतर्क रहकर स्थिति पर नजर रखने कहा है। वोरा ने कहा कि निचली बस्तियों में तेज बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती है। कई जगह कच्ची नालियां है या नालियां अपूर्ण हैं। तेज बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी भरने लगता है।
ऐसी नौबत आने पर तत्काल टीम चौकन्ना होकर पानी निकासी की व्यवस्था करे। विद्युत कंपनी को बिजली सप्लाई में अवरोध न आने देने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने कहा है। बारिश के दौरान करंट फैलने के कारण हादसे न होने पाएं। रात के समय सड़कों सहित पूरे शहर में बेहतर बिजली सप्लाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखा जाए।
वोरा ने नगर निगम और पीडब्लूडी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़कों पर गड्ढे होने की स्थिति में तत्काल फिलिंग का कार्य करें। सड़क पर गड्ढे या पानी का भराव न होने देने जरूरी व्यवस्थाएं करें। कलेक्टर से कहा है कि वे खुद सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करें। ताकिए किसी भी तरह की अनहोनी या लोगों को परेशानी न होने पाए।
वोरा ने नदी का एनीकट ओवरफ्लो होने पर वहां प्रकाश व्यवस्था, पुलिस तैनात करने और एनीकट पार न करने की चेतावनी वाले सूचना बोर्ड को लगाएं। आपदा प्रबंधन की टीम 24 घंटे अलर्ट रहे। कई वार्डों में चार.पांच दिनों से पानी सप्लाई की समस्या की शिकायत मिली है। पटरीपार, पचरीपारा, तकियापारा, पोलसाय पारा में पानी सप्लाई को लेकर समस्या हो रही है। निगम कमिश्नर पूरे शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करें।