जोरातराई के बाद बिरेझर गांव में भी गिरा आकाशीय बिजली… एक की चली गई जान… दो गंभीर रूप से घायल, दुर्ग अस्पताल में इलाज जारी

राजनांदगांव। जोरातराई के बाद अब बिरेझर गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक की पहचान नारद गायकवाड़ के रूप में हुई है, जबकि घायल बरातू देशमुख और शंकर जोशी का इलाज दुर्ग के अस्पताल में जारी है। आपको बता दे की दोपहर को जोरातराई में भी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगो की मौत हो गयी है। एक घायल है जिसका इलाज जारी है।

Exit mobile version