- भिलाई निगम का अमला पेयजल आपूर्ति में जुटा
- पेयजल के लिए सेक्टर-4 में 7 नए बोर खनन और 30 पाॅवर पंप लग रहे
भिलाई। भिलाई के सेक्टर-4 में आज सुबह अचानक पानी टंकी के ढह जाने से हड़कंप मच गया। इलाके में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। आपको बता दें, की आज हलषष्ठी का पर्व होने की वजह से व्रती माताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भिलाई निगम का अमला सेक्टर-4 के हर घर तक पेयजल की आपूर्ति में जुटा रहा। भिलाई निगम व बीएसपी के 41 पानी टेंकर से सेक्टर-4 के सभी सड़को पर फेरा लगा कर पेयजल की पूर्ति करते रहे ताकि हलषष्ठी पर्व में पेयजल के कारण बाधा न पहुंचे। इस मौके पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त रोहित व्यास मौके पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि, सेक्टर-4 में बड़ी पानी की टंकी आज सुबह आज अचानक ढह गया, जिसके कारण सेक्टर-4 के घरो में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया था। पेयजल समस्या से निपटने भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास जल कार्य के अधीक्षण यंत्री संजय शर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, जोन-5 के जोन आयुक्त मौके पर पहुंचे और ढह गये पानी टंकी के बिखरे हुए मलबे को हटाने का काम करवाते हुए आस पास सफाई कराया गया और साथ ही निगम भिलाई के जलविभाग के अधिकारियों को सेक्टर 04 के घरो मे टेंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कराने 26 टेंकर रवाना किया गया। वहीं बीएसपी प्रबंधन की ओर से 15 टेंकर की व्यवस्था कराई गई है।

क्षेत्र में होंगे 7 नए बोर खनन
पानी टंकी ढह जाने के कारण सेक्टर 04 के निवासियों को पेयजल की दिक्कत न हो इसे देखते हुए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर 30 पुराने बोर में पाॅवर पंप लगाए जा रहे है, 7 स्थानों पर नया बोर खनन कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा क्षेत्र में 2 नग वाटर एटीएम स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसके साथ ही सेक्टर 04 के मकान एवं दुकानों में निगम द्वारा 20 लीटर का 3500 नग जार भी वितरण भी किया जा रहा है, ताकि नागरिक वाटर एटीएम से आरो जल स्वयं भर सके।


