Bhilai Times

भिलाई TiMES की खबर के बाद कोहका मर्डर केस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे MLA देवेंद्र यादव… सरकार से मुआवजा और बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए दिया आश्वासन; इंद्रजीत सिंह ने की आर्थिक सहायता और आजीवन फ्री इलाज का वादा

भिलाई TiMES की खबर के बाद कोहका मर्डर केस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे MLA देवेंद्र यादव… सरकार से मुआवजा और बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए दिया आश्वासन; इंद्रजीत सिंह ने की आर्थिक सहायता और आजीवन फ्री इलाज का वादा

  • पब्लिक प्लेस में किस कर रहा था कपल, टोकने के बाद हुआ विवाद
  • नागपुर के पास से दोनों आरोपी को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट
  • भिलाई TiMES की खबर के बाद परिवार का दर्द पंहुचा जनता तक
  • भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव यादव पहुंचे पीड़ित परिवार के घर
  • HTC के संचालक इंद्रजीत सिंह ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

भिलाई। भिलाई में बीते कुछ दिनों में हत्या के दो बड़े मामले सामने आए। खुर्सीपार मर्डर कांड के ठीक 1 दिन बाद कोहका के सुंदर नगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस मामले में भिलाई TiMES ने लगातार दो रिपोर्ट दिखाते हुए जनप्रतिनिधियों से और जिम्मेदार लोगों से मांग की जिस प्रकार खुर्सीपार हत्या कांड में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी का मुआवजा सरकार द्वारा मिला। इसी प्रकार कोहका में मृतक चंद्रशेखर के परिवार को भी आर्थिक सहायता और नौकरी मिले।

मृतक चंद्रशेखर

भिलाई TiMES की खबर के बाद परिवार का दर्द पंहुचा जनता तक
आपको बता दें, मृतक चंद्रशेखर की बीवी और पांच बच्चे हैं जिसमें से बड़ी बच्ची को ब्लड शुगर की परेशानी है। पिता का साया उठ जाने से पांचो बच्चों की जिम्मेदारी का भार बढ़ गया है। भिलाई TiMES ने सोमवार को उनके घर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई उनका दर्द समाज के सामने उजागर किया मृतक के बीवी और बच्चों ने भिलाई TiMES के कमरे के सामने रो-रो कर मदद और इंसाफ की गुहार लगाई। इनकी मदद जरुरी है क्योकि कही न कही 6 लोग जिसपर निर्भर थे उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है।

ये हैं आंखों को नम करदेने वाली यशवंत साहू की ग्राउंड रिपोर्ट :-

MLA यादव पहुंचे परिवार के घर
भिलाई TiMES की खबर का बड़ा असर हुआ है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का विधानसभा क्षेत्र न होने के बावजूद वे परिवार मिलने पहुंचे साथ ही इनकी आर्थिक सहायता, नौकरी और बच्चों के बेहतर पढ़ाई, बड़ी बेटी का इलाज के लिए राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। विधायक देवेंद्र यादव, परिवार के साथ जमीन पर बैठ कर परिवार से चर्चा किए उनकी बातें सुनी साथ ही इस दिख की घड़ी में परिवार का ढांढस बढ़ाया और हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

HTC के संचालक ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के संचालक इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने तुरंत 25 हजार नगद राशि की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही इसके साथ ही स्वर्गीय बीरा सिंह जी फाऊंडेशन के द्वारा SBS हॉस्पिटल को निर्देश दिया की बड़ी बच्ची का आंखों की का इलाज किया जाए और SBS हॉस्पिटल में इस परिवार का आजीवन फ्री इलाज कराने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर भिलाई नगर पालिक निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू भी मौजूद रहे।

ये हैं वारदात के बाद यशवंत साहू की रिपोर्ट :-

किस कर रहा था कपल, टोकने के बाद हुआ विवाद
मिली जानकारी अनुसार, शनिवार रात एक कपल किस कर रहा था। उन्हें एक युवक टोकने गया। तभी कपल गाली-गलौज करने लगा। कपल ने कई लोगों को बुला लिया। जो युवक टोकने गया था उसको बचाने उसका भाई गया जिसे आरोपियों के बेसबॉल के बात से खूब पीटा।

आरोपी सचिन चौधरी और गोविन्दा चौधरी

नागपुर के पास से दोनों आरोपी को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि, सुन्दर नगर कोहका में चंद्रशेखर ठाकुर उम्र-38 साल की आरोपी सचिन चौधरी और गोविन्दा चौधरी ने बैट से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपीगण फरार हो गए थे। जिन्हें पतासाजी के दौरान सुपेला थाना व ACCU की संयुक्त टीम द्वाय घटना के 16 घंटे के अंदर ही नागपुर के पास से पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपियो के विरुद्ध धारा 302, 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


Related Articles