BREAKING: भिलाई निगम का बड़ा एक्शन… 5 बार नोटिस के बाद भी काम में नहीं दिखा कोई प्रोग्रेस, नागरिकों को हो रही थी परेशानी… जोन कमिश्नर पूजा ने एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट; अगले 2 साल तक…

भिलाई। भिलाई में काम में ढिलाई और लापरवाही बरतने वाले ठेका एजेंसी को भिलाई नगर पालिका निगम ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। भिलाई नगर निगम के जोन-4 शिवाजी नगर की जोन कमिश्नर पूजा पिल्ले ने बड़ी कार्यवाही की है। काम में ढिलाई और लापरवाही बरतने वाले एजेंसी मेसर्स ज्ञानेश्वर वर्मा को ब्लैक लिस्ट किया गया है। मामला वार्ड नंबर-33 का है। जहां पीडीएस भवन के पास भवन का निर्माण कार्य होना था परंतु ठेकेदार को दी गई अवधि में भी काम पूरा नहीं हुआ, जबकि 120 दिनों में काम पूर्ण होना था।

एजेंसी को 23 नवम्बर 2021 में कार्यादेश दिया गया था, काम 23 मार्च 2022 को हो जाना था। एजेंसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। आज कार्य समाप्ति की तिथि से पूरे 1 साल बीत चुके है। निगम के अधिकारियों के द्वारा अंतिम चेतावनी के बाद जब कार्य का निरीक्षण किया गया तब भी स्थिति जस की तस पायी गई तथा मौके पर काम भी बंद मिला। एजेंसी को कार्य में प्रोग्रेस लाने 5 बार निगम ने नोटिस जारी किया साथ ही दूरभाष से भी संपर्क कर काम शीघ्र पूरा करने कहा गया लेकिन ठेकेदार काम को लेकर हमेशा टाल मटोल करता रहा।

जिसके चलते मिलने वाली सुविधाओं से आम लोगो को वंचित होना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए आखिरकार भिलाई निगम ने एजेंसी के विरुद्ध बड़ा एक्शन लेते हुए संविदा में दी गई नियम शर्तों के आधार पर अनुबंध को निरस्त करते हुए एजेंसी को काली सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की है। यही नहीं एजेंसी की जमा धरोहर राशि को भी राजसात कर दिया है। एजेंसी अब आगामी 2 वर्षो तक के लिए निगम की निविदा में भाग नहीं ले पाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कार्यों में प्रोग्रेस लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Exit mobile version