दुर्ग में मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए मिलेगा लैंड; लीज में ले सकते है RIPA में जमीन… ये शर्त करनी होगी पूरी; दुर्ग DM पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ली समय सीमा की बैठक

दुर्ग। दुर्ग कलेक्ट्रेट में आज समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने समय सीमा की बैठक में रीपा एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की है।

बैठक में लिए गया अहम फैसला :-

  • 30 सालों की लीज पर रीपा में मिलेगी जमीन
  • रजिस्ट्री के एक वर्ष के भीतर ईकाई स्थापना का कार्य पूरा करना होगा

औद्योगिक नीति के अनुरूप आर्थिक निवेश प्रोत्साहन जैसे स्टांप ड्यूटी में छूट, ब्याज अनुदान, स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, विद्युत शुल्क छूट, मंडी शुल्क से छूट इत्यादि अनुदान के नियम एवं प्रावधानों के मुताबिक पात्रता होगी।

Exit mobile version