भिलाइयंस के सुझाव से विकास के लिए बनेगी पॉलिसी: AIPC ने शहर के बुद्धजीवियों के साथ किया मंथन, अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने कहा-सुझावों पर होगा अमल

– AIPC के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने सभी से लिया सुझाव और अमल के लिए किया वादा
भिलाई। छत्तीसगढ़ के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है। हर वर्ग के लोगों के सुझाव से छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर चलेगा। हर मोर्चे पर हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। किसान, गरीब, महिला, युवा और छात्र-छात्राओं के हित में जो फैसले होने चाहिए, उसे लिए जा रहे हैं। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार काम कर रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार बेहतर काम करेगी।
ये बातें ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने भिलाई के निजी होटल में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में कही। वे बतौर मुख्य अतिथि संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे।

दरअसल, आज ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस भिलाई चैप्टर की ओर से भिलाई में छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के संबंध में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के विकास में और क्या-क्या होने चाहिए? सरकार को किस दिशा में और काम करने की जरूरत है…?ऐसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष क्षितित चंद्राकर, भिलाई मेयर नीरज पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, शिक्षाविद् आईपी मिश्रा, स्पर्श हॉस्पिटल के हेड एपी सांवत और बीएसपी के पूर्व एमडी वीके अरोरा शामिल हुए। भिलाई के उद्योगपति, शिक्षाविद्, डॉक्टर, शिक्षक, युवा, पत्रकार समेत अन्य वर्गों के लोग शामिल हुए।

सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। जिस पर अमल करने का वादा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष क्षितित चंद्राकर ने किया है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस भिलाई चैप्टर के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने दिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य को प्रमुखता से बताया। कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, उप सभापति इंजीनियर सलमान, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यूष, सचिव रशिका बहादुर, आरिफ, शदाब, रोशन रिजवी समेत अन्य मौजूद रहे।

सभी ने दिए सुझाव, विकास पर किया मंथन
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, भिलाई मेयर नीरज पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, शिक्षाविद् आईपी मिश्रा, स्पर्श हॉस्पिटल के हेड एपी सांवत और बीएसपी के पूर्व एमडी वीके अरोरा बतौर अतिथि शामिल हुए। मेयर नीरज पाल ने कहा कि, शहर विकास में आप सबके सुझावों पर हम काम करेंगे।

प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश के हर नागरिक को लाभ हो रहा है। कार्यक्रम में शिक्षाविद् आईपी मिश्रा ने कहा, प्रदेश में शिक्षा की स्थिति चिंतनीय है। लोग शहर के कॉलेजों को छोड़कर यूक्रेन समेत अन्य जगहों में जा रहे हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे हैं।

इस पर ध्यान देने की जरूरत है। डॉ. एपी सांवत ने कहा, कोरोनाकाल में प्रदेश की सरकार ने बेहतर काम किया। चिकित्सकों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की सेवा में सरकार और चिकित्सकों ने काम किया। अस्पताल में बेड के इंतजाम करने हो या संसाधन जुटाने की बात हो। सभी मामलों में सरकार आगे आकर काम की है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा, प्रदेश की सरकार गरीब, महिला, किसान और युवाओं को साथ लेकर चल रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ देशभर में हो रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने जो काम आज किया है, वो छत्तीसगढ़ के इतिहास में किसी ने नहीं किया है। बीएसपी के पूर्व एमडी वीके अरोरा ने कहा कि, मैंने भिलाई समेत प्रदेश में औद्योगिक क्रांति देखा है। कोरोनाकाल में उद्योगों की स्थिति बिगड़ी है। उसे दोबारा स्टैंड करने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में महिला प्रोफ़ेसर के साथ दुर्व्यवहार...

रायपुर। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज विधानसभा में महिला के साथ दुर्व्यवहार एवं विशाखा समिति के संबंध में बहुत ही संवेदनशील विषय सदन...

MIC मेंबर की घोषणा: रायपुर मेयर मीनल चौबे ने...

रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की नामों की घोषणा हो गई है। इसमें 14 सदस्य शामिल किए गए हैं। ये...

कर्नाटक में शासकीय ठेकों में धर्म आधारित आरक्षण, मुख्यमंत्री...

रायपुर। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने शासकीय ठेकों में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का फैसला किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम...

नगर पालिका परिषद जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पालिका परिषद, जशपुरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत एवं 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ...

ट्रेंडिंग