कांग्रेस IT सेल और सोशल मीडिया में प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति: भिलाई के अज्जू अहमद को मिला बिलासपुर का चार्ज…दुर्ग में स्नेहिल और मनीष संभालेंगे जिम्मेदारी

भिलाई। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस की आईटी सेल व सोशल मीडिया विभाग में प्रभारी व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा की ओर से लिस्ट जारी की गई है।

जिसमें कहा गया है कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत की भावनाओं के अनुरूप नियुक्ति की जा रही है।

बिलासपुर में निश्चल लाहौरिया को प्रभारी बनाया गया है। बिलासपुर में भिलाई के रहने वाले अज्जू अहमद को सह-प्रभारी बनाया गया है। दुर्ग की जिम्मेदारी स्नेहिल भारद्वाज को दी गई है। भिलाई के मनीष तिवारी यहां पर सह-प्रभारी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं राजनांदगांव में राहुल कर को प्रभारी बनाया गया है। रायपुर में शिखर कौशिक प्रभारी, प्रीति वर्मा सह-प्रभारी होंगे।

Exit mobile version