देश के लिए मेडल लेकर आज दुर्ग आ रहीं आकर्षी कश्यप: रेलवे स्टेशन से लेकर शहरभर में भव्य स्वागत…देखिए रूट चार्ट

भिलाई। देश के लिए मेडल जीतकर दुर्ग की बेटी आकर्षी कश्यप आज घर आ रही हैं। दुर्ग की कसारीडीह निवासी 21 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने इंग्लैंड के बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स- 2022 में भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम में शामिल होकर टीम के लिए सिल्वर मेडल जीता है। देश के लिए यह बड़ी जीत हासिल कर 10 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे आकर्षि कश्यप का प्रथम दुर्ग नगर आगमन हो रहा है।

  • इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने विभिन्न खेल संगठनों के अलावा धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि कश्यप के भव्य स्वागत और बाईक रैली की तैयारी की गई है।
  • बाईक रैली दोपहर 12 बजे ग्रीन चौक दुर्ग से प्रारंभ होगी।
  • जो गुरुद्वारा स्टेशन रोड, सिंधी धर्मशाला, सीए बिल्डिंग, राजेन्द्र पार्क चौक, मेनोनाइट चर्च, नया बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, गांधी प्रतिमा, हिंदी भवन, टेम्पो स्टैण्ड उतई रोड, नगर निगम कार्यालय, आदर्श कन्या स्कूल, सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज,
  • सांई मंदिर द्वार सिविल लाईन चौक, शीतला सतरुपा मंदिर, एलआईसी बिल्डिंग पद्मनाभपुर, मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर, पंचशील स्कूल चौक,
  • कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक होते हुए आकर्षि कश्यप के निवास स्थान कसारीडीह पहुंचकर समाप्त होगी।
  • विभिन्न खेल संगठनों के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा विजयी रैली में शहर के खेल प्रेमियों और आम जनता से शामिल होकर शहर की गौरव आकर्षि कश्यप का हौसला बढ़ाने की अपील की है।
  • जिस उम्र में आम बच्चे खिलौनों से खेलने में व्यस्त रहते हैं, उस 9 साल की उम्र में आकर्षी ने बैडमिंटन थाम लिया था और कोर्ट में उतर गई थी।
  • आकर्षी के तेज-तर्रार शॉट देखकर उसी समय अंदाजा हो गया था कि यह लड़की आगे चलकर नाम रोशन करेगी।
  • अब आकर्षी उसी राह पर है। दुर्ग की रहने वाली आकर्षी आज देश की बैडमिंटन खिलाड़ियों में जाना पहचान नाम बन चुकी है।
  • आकर्षी की उपल्बधियों की बात करें तो अंडर 15 सिंगल्स नेशनल चैंपियन, अंडर 17 और 19 सिंगल्स में दो बार नेशनल चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं।
  • इनके अलावा आकर्षी खेलो इंडिया में गोल्ड मेडलिस्ट, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
  • आकर्षी कश्यप अब तक कुल 50 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं और अब ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हैं।
  • नई दिल्ली में हुए बीते दिनों इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकर्षी ने बड़ा उलटफेर किया था।
  • बता दें कि आकर्षी ने मालविका बंसोड़ को हरा दिया।
  • गौरतलब है कि क्वार्टर फाइनल मैच में मालविका ने स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराया था।
  • ऐसे में आकर्षी द्वारा मालविका को हराना एक बड़ा उलटफेर है।
  • आकर्षी के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और उनका सपना है कि उनकी बेटी ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करे।
  • आकर्षी के पिता ही उसकी फिटनेस और ट्रेनिंग का ख्याल रखते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग