Bhilai Times

भिलाई में Aakash Byjus ने किया स्कॉलरशिप ANTHE का ऐलान: एक घंटे की परीक्षा देकर पा सकते हैं स्कॉलरशिप और नासा जाने का मौका

भिलाई में Aakash Byjus ने किया स्कॉलरशिप ANTHE का ऐलान: एक घंटे की परीक्षा देकर पा सकते हैं स्कॉलरशिप और नासा जाने का मौका

फीचर इंपैक्ट@भिलाई। भारत सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का ऐलान किया है। इसके तहत वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

आकाश इंस्टीट्यूट भिलाई सेंटर में अयोजित भव्य समारोह में ANTHE का शुभारम्भ करते हुए निदेशक विष्णु देव तिवारी ने बताया की ऐसे लाखों छात्र हैं, जिनके लिए निजी कोचिंग संस्थानों में जाना संभव नहीं होता है। जबकि ऐसी कोचिंग प्रवेश परीक्षा पास करने की उनकी संभावना को बढ़ा सकती है। लड़कियों के मामले में मुश्किल और भी बढ़ जाती है, क्योंकि बहुत से परिवार लड़कियों की शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। इस कारण से वंचित समुदाय के छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों के लिए मौके और भी कम हो जाते हैं। ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के माध्यम से हम ऐसे छात्रों के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज की कोचिंग के अवसर को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।‘
उन्होंने जोर देकर कहा कि इन छात्रों की कोचिंग की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। एजुकेशन फॉर ऑल पहल के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप ANTHE स्कॉलरशिप के अलावा होगी। पहले की ही तरह 13वें संस्करण यानी ANTHE 2022 के तहत मेरिट वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त 5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका भी मिलेगा। अपनी लॉन्चिंग से अब तक ANTHE ने 33 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी है।
ANTHE एक घंटे की परीक्षा है। ANTHE ऑनलाइन का आयोजन परीक्षा के सभी दिनों में आकाश बायजूस के सभी 285 से ज्यादा सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और ऑफलाइन परीक्षा 6 और 13 नवंबर को दो शिफ्ट में सुबह 10:30 से 11:30 और शाम 4:00 से 5:00 बजे होगी। छात्र अपने हिसाब से कोई स्लॉट चुन सकते हैं।


Related Articles