CG – गुंडागर्दी का जुलूस: सरेराह गुंडागर्दी करने वाले की पुलिस ने निकाली हेकड़ी… शहर में निकाला जुलूस… हथकड़ी लगाकर सड़क पर पैदल घुमाया, बाइक सवार युवक को बेसबॉल और लात घूंसों से मारा था, देखिए वीडियो

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर के गोलबाजार में राखी की खरीददारी करने निकले परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो वायरल हुआ था। कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मामूली सी बात पर बाइक सवार को लाठी निकालकर जानवरों की तरह पीट रहा था। सरेराह गुंडागर्दी करने वाले उस युवक की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। जिस जगह बदमाश ने युवक की बेरहमी से उसकी पत्नी के सामने पिटाई की थी, ठीक उसी जगह उसका पैदल जुलूस निकाल कर पुलिस ने इलाके में उसकी दहशत खत्म कर दी। इसके साथ ही उसे जेल दाखिल भी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक राखी के एक दिन पहले बुधवार को बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ लगी थी। भीड़ की वजह से गोलबाजार, सदरबाजार सहित शहर के चौक चौराहो में जाम की स्थिति थी। कोटा इलाके के रविदास, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राखी खरीदने आया था। राखी खरीदकर बाजार से लौटते समय सदर बाजार के करीब मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान रविदास की बाइक उसके कार के सामने आ गयी। जिसके बाद सैफ ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

हद तो तब हो गयी, जब कार से उतरकर सैफ ने बाइक सवार को बेसबाल के बैट और लात घूंसों से रविदास की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आस पास के लोग व एक युवती भी रविदास की पत्नी के साथ बीचबचाव की कोशिश कर रही थी। रविदास भी भाग कर बचने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी लगातार उसे पकड़ कर आधे घण्टे तक मारपीट करता रहा।

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई थी। मारपीट के बाद रविदास ने कोतवाली थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर होते ही लोगो मे गुंडागर्दी के खिलाफ जम कर आक्रोश देखने को मिला। थाने से चंद कदम दूर त्यौहारी सीजन में इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापक प्रतिक्रिया शहर में देखने को मिली। एसएसपी पारुल माथुर तक भी यह वीडियो पहुँचा। उन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी की शिनाख्त कर छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी का नाम अब्बास सैफी पिता जुजर सैफी निवासी खपरगंज है। 22 वर्षीय अब्बास घर का इकलौता लड़का हैं। उसके पिता की खपरगंज में सैफी ट्रेडर्स नाम से किराने की दुकान है और अब्बास सैफी फिलहाल कोई काम नही करता।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...