Bhilai Times

CG बारिश अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम… छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी… बिजली गिरने के साथ-साथ होगी बारिश

CG बारिश अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम… छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी… बिजली गिरने के साथ-साथ होगी बारिश

मौसम डेस्क। दक्षिण-पश्चिम मानसून(South west monsoon) की गतिविधियों के चलते देशभर में लू(heat wave) थम गई। लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि अगले हफ्ते गर्मी फिर अपना असर दिखाएगी।

इस बीच बिहार सहित कई राज्यों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते देशभर में मौसम बदल रहा है। अगले 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां सक्रिय रहेंगी।

देश में मौसम का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, 22 मई को पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ हिस्सों, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

23 मई को पश्चिमी हिमालय और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। 23 मई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभावित हैं। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार,उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली ध्वनि मीन 22 और 23 के कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि गतिविधियों के साथ धूल भरी आंधी, गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

इस समय ये मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं
भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं(cyclonic circulation) का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।

स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से पूर्वी असम, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए मेघालय तक फैली हुई है। रायलसीमा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

इन राज्यों में बीते दिन हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार के उत्तरी द्वीपों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रही।

जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश दर्ज की गई। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश और एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि(hailstorm) हुई।


Related Articles