6 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट, किसानों को भारी नुकसान, बेमौसम वर्षा से 500 एकड़ खेती पूरी तरह बर्बाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आंधी-तूफान, बारिश और ओलों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 6 मई तक अलर्ट जारी किया है।

24 घंटे पहले आई आंधी और बारिश ने रबी की फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया। खासकर भिलाई में केले, पपीते और चीकू की करीब 500 एकड़ खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। तेज़ हवाओं और ओलों के कारण गेहूं, तिवरा, धान जैसी फसलें ज़मीन पर बिछ गईं। कृषि मौसम विज्ञानी डॉ. जीके दास ने बताया कि खेत में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं।

गर्मियों में मिलने वाली भाजियों पर भी तेज़ हवाओं और ओलों का असर पड़ा है। वहीं, अचार के लिए निकलने वाले कच्चे आम समय से पहले पेड़ों से झड़ गए। इलाके के किसानों का कहना है कि इस बार आमदनी की पूरी उम्मीद टूट चुकी है।

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के पास सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस और हरियाणा से केरल तक फैली ट्रफ लाइन के कारण छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम पलटा है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रायपुर में आज भी बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

Exit mobile version