रायपुर। JCP प्रमुख अमित बघेल और पथरी के पूर्व सरपंच श्रीकांत बघेल के पिता रामकुमार बघेल का निधन 2 मई को दोपहर रायपुर निवास में हुआ। वे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगन्नाथ बघेल के पुत्र थे। वे
छोटे बेटे अमित बघेल के पास रायपुर कंचनगंगा में रहते थे। रामकुमार बघेल का पार्थिव देह उनके पैतृक गृहग्राम पथरी में नही लाया जाएगा, क्योंकि जीतेजी वे मेडिकल कॉलेज को देहदान कर चुके थे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी समेत अन्य दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
