Most wanted Naxalite killed

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा कार्रवाई जारी है। वहीं, गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली नेता आयतू उर्फ योगेश कोरसा मारा गया। माओवादी पर आठ लाख का इनाम था। जवानों ने नक्सली के पास से राइफल और भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है। मारा गया नक्सली बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
मैनपुर के जुगाड़ और शोभा थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में साकेत को मार गिराया गया। एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जनवरी में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था। इसका बदला लेने के लिए नुआपड़ा डिविजन कमेटी को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी। बस्तर से नक्सलियों की टुकड़ी इस इलाके में रणनीति बनाने में जुटी थी। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों को एसएलआर, 12 बोर की बंदूक, गोलियां, मैगजीन, जीबीएल, आईडी दवाइयां और दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं बरामद हुई हैं।