भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के एलएलबी 6 सेमेस्टर के परिणाम 18 जुलाई को जारी हुए। जिसमे 307 पंजीकृत विद्यार्थी थे। जिसमे 276 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं कल्याण लॉ कॉलेज सेक्टर-7 भिलाई के अमन सिंह ने डॉ सुशीला यादव के नेतृत्व में 347 अंक 6 सेमेस्टर में और 329 अंक 5 सेमेस्टर में हासिल कर कॉलेज के फाइनल ईयर में टॉप करते हुए अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुशीला यादव ने 6 सेमेटर में उत्तीर्ण हो कर अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने वाले सभी छात्र-छत्राओ को अपना आशीर्वाद दिया और एक सफल अधिवक्ता बनने का मार्गदर्शन दिया।
