Bhilai Times

अमित श्रीवास्तव बने चित्रगुप्त समाज भिलाई के अध्यक्ष: कायस्थ समाज की महिला विंग का सावन तीज मिलन भी संपन्न; मेयर नीरज पाल रहे चीफ गेस्ट

अमित श्रीवास्तव बने चित्रगुप्त समाज भिलाई के अध्यक्ष: कायस्थ समाज की महिला विंग का सावन तीज मिलन भी संपन्न; मेयर नीरज पाल रहे चीफ गेस्ट

भिलाई। भिलाई कायस्थ समाज की महिला विंग का सावन तीज मिलन और श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति द्वारा स्व.मुकेश की पुण्यतिथि पर यादें मुकेश कार्यक्रम 27 अगस्त को संपन्न हुआ। इस वृहद गरिमामय आयोजन को मुख्य अतिथि, भिलाई नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल की उपस्थिति ने और भव्य बना दिया। नए बने अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। महिला संगठन की उषा श्रीवास्तव (कार्यकारी अध्यक्ष), सपना श्रीवास्तव, विनिता श्रीवास्तव, रेणु श्रीवास्तव और ममता श्रीवास्तव द्वारा सावन तीज कार्यक्रम संपन्न कराया। सावन तीज क्वीन बनीं मोनिका श्रीवास्तव।

अमित श्रीवास्तव

महापौर द्वारा चित्रांश भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए अपने उदार उद्बोधन में चित्रगुप्त समाज से सहयोग देने और सहयोग करने की बात कही। इसके पश्चात स्व.मुकेश की पुण्यतिथि पर आयोजित यादें मुकेश का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमे समाज के निपुण गायकों ने स्व.मुकेश जी को अपने गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित की । समाज द्वारा महापौर श्री नीरज पाल, समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ.सुबोध सिकरोरिया जी और समाज द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित डॉ.श्रीमती गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ को शॉल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। सावन तीज के निर्णायक के रूप मे शुभश्री श्रीवास्तव एवं एम जे कॉलेज की डायरेक्टर श्रीलता का विशेष सहयोग रहा ।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य हिमांशु वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, राकेश प्रसाद, विश्व रत्न सिन्हा, ए. सी. सिपाहा, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, प्रजेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम को अपने बेहतरीन संचालन से पूजा सिन्हा और डॉ.गरिमा श्रीवास्तव ने नया स्वरूप प्रदान किया। समाज द्वारा आमंत्रित सभी कायस्थ बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी जिसका आनंद सभी पधारे कायस्थ बंधुओं ने उठाया। कार्यक्रममें पधारे सभी लोगों का नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Related Articles